पहलगाम हमले के बाद भारत ने बड़ा एक्शन लिया है। भारतीय नौसेना ने अपना पूरा कैरियर बैटल ग्रुप (Carrier Battle Group), यानी जंगी बेड़ा, अरब सागर में उतार दिया है जिसमें भारत का स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत प्रमुख है। INS विक्रांत पर फिलहाल MiG-29K फाइटर जेट तैनात हैं और जल्द ही इस पर 26 Rafale Marine फाइटर जेट्स तैनात करने के लिए फ्रांस के साथ इसी महीने डील होने की उम्मीद है। एक रिपोर्ट के अनुसार, "भारतीय नौसेना ने अपना जो पूरा करियर बैटल ग्रुप है यानी की जो जंगी बेड़ा है वो अरब सागर में उतार दिया है।" यह कदम पाकिस्तान द्वारा अपनी समुद्री सीमा के पास फायरिंग ड्रिल शुरू करने के बाद उठाया गया है, और इसे भारत की जल, थल, वायु में हर मोर्चे पर तैयारी के तहत देखा जा रहा है